केरल में आई तबाही को लेकर अब तक कई सेलेब्स ने दान कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की कोशिश की है लेकिन एक एक्ट्रेस ने केरल में आई बाढ़ को भगवान द्वारा दी गई सजा कहकर एक लम्बा-सा ट्वीट कर दिया था जिसके बाद एक्ट्रेस को अपने ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. हम बात कर रहे हैं पायल रोहतगी की जिन्होंने इस मामले में अब एक वीडियो पोस्ट कर सफाई दी है.
#payalrohatgi का जवाब उन लोगों के लिए जिन्हें English समज नहीं आयी... #JaiHind #cowkilling #Keralafloods God bless #Indian media. pic.twitter.com/6t16Cxtnbf
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 29, 2018
पायल ने ये वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि- 'मेरे ट्वीट का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. मेंरा तो बस ये ही कहना था कि कोई दूसरे धर्म के प्रतीकों का मजाक न उड़ाए और दूसरे लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम ना करे. मेरी मंशा ऐसी नहीं थी. केरल के लोगों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है और मुझसे जो भी बन पड़ा है वो मैंने वहां के लोगों के लिए किया है.'
#cowslaughter is NOT banned in #kerala. Dear Kerala people and politicians of Kerala, not good to hurt the sentiments of #Hindus. If u openly do that, sorry to sound but God also openly does it.. God is one but u can’t hurt religious faith like this pic.twitter.com/eqBwM7F15G
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 27, 2018
आपको बता दें पायल ने कुछ दिन पहले ही एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने केरल में आई आपदा को गौहत्या से जोड़ दिया था और कहा था कि भगवान ने वहां के लोगों को सजा देने का ये तरीका अपनाया है. इस ट्वीट के बाद पायल को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था और कुछ लोगों ने तो उन्हें फ्लॉप एक्ट्रेस तक करार दिया था जिसके बाद पायल ने ट्वीट कर कहा था कि 'मुझे फ्लॉप रहने दो, क्या मुझे अपना नजरिया रखने का अधिकार नहीं है?' आपको बता दें पायल इन दिनों पर्दे से तो दूर है लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.
चटपटी ख़बरें...
केरल में आई आपदा पर इस एक्ट्रेस ने दिया विवादित बयान
Yamla Pagla Deewana Phir Se : रेखा के हुस्न के सामने रंग मिजाजी हुए धरम पाजी
जॉन की इस हीरोइन ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, तस्वीरों में दिखा बेहद बोल्ड अवतार