नई दिल्ली. जियो के आने बाद टेलीकॉम जगत में बवाल मच गया, अभी इस मामले में एक नई खबर है. मोबाईल वालेट कंपनी पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने यह नया कारनामा रचा है. उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों की आपसी कॉम्पेटीशन को जग जाहिर करवाया है. पेटीएम प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने ट्वीटर पर बताया कि उन्होंने एयरटेल के कस्टमर केयर पर फोन किया किया और 2999 रुपए के योजना में मौजूदा 15GB मासिक उपयोग के बजाय 60GB मासिक उपयोग का विकल्प आया है.
इस ट्वीट पर रिलायंस जियो ने तुरंत इस पर कमेंट किया, अब और कोई नहीं जियो करो. हमें फोन किए बिना ही 499 रुपए में 56GB डेटा मिल रहा है तो 2999 क्यों खर्च कर रहे है. शर्मा ने जियो की इस बात पर ख़ुशी जताई और इसे स्वीकार करने की घोषणा की.
इसी दौरान भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने पोस्टपेड ग्राहकों को एक ईमेल में जानकारी दी कि वे 13 मार्च से माय एयरटेल एप के जरिए कुछ नि:शुल्क डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. जियो के इस बर्ताव के कारण दूसरी टेलीकॉम कंपनियो को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. एक प्रकार से जियो का पूरी तरह से टेलीकॉम इंडस्ट्री पर कब्जा ही हो गया.
ये भी पढ़े
Vodafone की जियो को टक्कर, दे रही है अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ डाटा