नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से कैशलेस भुकतान में paytm सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है. लेकिन डिजिटल भुकतान करने वाली कंपनी ने अपने ग्राहकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगते हुए सीबीआई में मामला दर्ज करवाया है. लेकिन देखने वाली बात यह है की सीबीआई ने किसी कम्पनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया है जबकि वह केंद्र सरकार, उच्च्तम न्यायालय या किसी उच्च न्यायालय के निर्देश पर ही मामला दर्ज करती है.
बताया जा रहा है की paytm ने अपने ग्राहकों के खिलाफ 6.15 लाख रुपये का चूना लगाने का मामला दर्ज करवाया है. सीबीआई ने दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी व साकेत में रहने वाले 15 ग्राहकों तथा पेटीएम की पैतृक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कंपनी ने बताया की उसके ग्राहकों ने सामान मंगवाया और ख़राब सामान की शिकायत कर पैसे भी वापस मांग लिए ऐसा कई ग्राहकों ने किया. ऐसे कुल 48 मामलों में पाया गया कि ग्राहकों को सामान की आपूर्ति हो गई. इसके बावजूद उन्हें रिफंड किया गया.
अब टीसीएल बनाएगी ब्लैकबेरी ब्रांड के स्मार्टफोन
जाने मोटो M और मोटो G4 प्लस में कौन है बेहतर