paytm पेश किया नया सिक्योरिटी फीचर, पेमेंट करना हुआ ज्यादा सुरक्षित
tyle="text-align: justify;">नई दिल्ली : देश में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से कैशलेस पेमेंट को लगातार बढ़ावा मिलता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा फायदा
paytm जैसी कंपनियों को हो रहा है. paytm भी अपने यूज़र्स को नए नए ऑफर्स और फीचर देकर लुभा रही है. वही अब कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके अनुसार अब paytm से पेमेंट करना और सुरक्षित हो जायेगा. इसकी मदद से आप वॉलेट में सभी ट्रांजेक्शन पर लॉक लगा सकते हैं. इस फ़ीचर को अभी सिर्फ एंड्रॉयड ऐप के लिए ज़ारी किया गया है.
अभी तक आप को बस
paytm का एप्लीकेशन ओपन करना था उसके बाद आप paytm से जो चाहे वो कर सकते थे. लेकिन अब नया सिक्योरिटी फीचर अपडेट किया गया है जिसके अनुसार एप्लीकेशन के नादर आप अपने पेमेंट ऑप्शन को लॉक कर सकते है. यह फ़ीचर उन्हीं फोन में काम करेगा जो स्क्रीन लॉक से लैस हैं, जैसे कि
पिन, पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट. कंपनी ने जानकारी दी है कि आईओएस के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी फ़ीचर को जल्द ही पेश किया जाएगा. अभी यह सिक्योरिटी फ़ीचर वैकल्पिक है. आप चाहें तो इसे एक्टिव कर सकते हैं.