750 करोड़ के घाटे में Paytm, निवेशकों के पैसे डूबे

750 करोड़ के घाटे में Paytm, निवेशकों के पैसे डूबे
Share:

नई दिल्ली: Paytm की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का घाटा निरंतर बढ़ता ही जा रहा है. इस साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी भले ही बढ़ी हो, मगर उसका घाटा और बढ़ चुका है. जबकि कंपनी के शेयर अब भी नीचे बने हुए हैं. मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत घाटा बढ़कर 778.5 करोड़ रुपये हो चुका है.

जबकि 2020-21 इसी तिमाही में कंपनी का ये घाटा 535 करोड़ रहा था. वहीं जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही में ये घाटा 481.70 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय में 89 फीसद का इजाफा हुआ है. ये 1,456 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. जबकि 2020-21 की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 772 करोड़ रुपये था. बता दें कि Paytm नवंबर 2021 में शेयर बाजार में सूचिबद्ध हुई थी. कंपनी ने इसके लिए देश का अब तक का सबसे बड़ा 18,300 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई थी. 

उस समय कंपनी ने इसका अपर प्राइस बैंक 2150 रुपये रखा था, किन्तु 8 नवंबर 2021 को ये 27 फीसद से अधिक गिरकर लिस्ट हुआ था. तब से अब तक कंपनी के शेयर निरंतर गिर रहे हैं.  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर अब भी अपने लिस्टिंग प्राइस से 38.95 फीसद नीचे बना हुआ है, जबकि इसके इश्यू प्राइस पर शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशक भारी नुकसान में चल रहे हैं. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 952.90 रुपये पर ठहरा था.

भारत सरकार क्यों नहीं मान रही Tesla की मांग ? पूरा विपक्ष कर रहा एलन मस्क का समर्थन

पानी का ये कारोबार बना देगा आपको करोड़पति, सरकार से मिल रही है सब्सिडी

बजट से पहले आम आदमी को मिली राहत, सस्ते हुए LPG सिलिंडर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -