नई दिल्ली : भारत में कैशलेस पेमेंट के विस्तार के लिए मोदी ने कई बार आम जनता से अपील की है, रेडियो और टीवी सभी के माध्यम से उन्होंने कहा की ज्यादा से ज्यादा कैशलेस पेमेंट करे. नोटबंदी के बाद से paytm को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है. paytm भी नए नए फीचर्स पेश करके योगों को अपनी तरफ लुभा रहा है. वही अब एक नया अभियान paytm की तरफ से शुरू किया गया है जिसके अनुसार लोगों को कैशलेस पेमेंट के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.
कंपनी द्वारा स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम पंचायतों में शिविरों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए paytm ने एक टीम बनाई हैं जो इन शिविरों का आयोजन करती है. paytm के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि , 'हर भारतीय व्यापारी को पेटीएम स्वीकार करने में मदद करने के हमारे प्रयासों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. पिछले कुछ सप्ताहों से सैकड़ों हजारों लोगों ने अपने सवालों और रायों को हमारे साथ शेयर किया है.' इन शिविरों का फायदा उन ग्रामीणों और व्यापारियों को मिलेगा जिनका धंधा नोटबंदी से प्रभावित हुआ है.
Coolpad का यह बेहतरीन स्मार्टफोन हुआ लांच