Paytm UPI QR Code: अब किसी भी प्लेटफार्म पर करें आसानी से पेमेंट

Paytm UPI QR Code: अब किसी भी प्लेटफार्म पर करें आसानी से पेमेंट
Share:

UPI पेमेंट्स के लिए अगर आप Paytm का इस्तेमाल अक्सर करते हैं, तो मोबाईल पर आधारित इस पेमेंट सिस्टम के पास आपके लिए एक अच्छी खबर है. कंपनी ने हाल ही में यूजर्स को किसी भी QR कोड को स्कैन करनी की आजादी दी है. इसका मलतब यह है की आप सिर्फ Paytm ही नहीं बल्कि किसी भी ऐप का QR कोड इस ऐप से स्कैन कर के पेमेंट कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी दूकान पर PhonePe से पेमेंट हो रही है और आपके पास वो ऐप नहीं है, फिर भी आप Paytm के जरिये उसका QR कोड स्कैन कर के पेमेंट कर पाएंगे. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

iPhone और iPad को मिलेगा ये ख़ास वर्जन

भारत में Paytm उन कुछ पहले पेमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक था, जिसने QR कोड स्कैन कर के पेमेंट्स फीचर को पेश किया था. यह फीचर सबसे पहले कंपनी के मोबाईल वॉलेट के ही इस्तेमाल किया जा सकता था. UPI फीचर के आने के बाद अब इस तरीक्से पेमेंट करना काफी आम हो गया है. इस तरीके को सुरक्षित भी माना जाता है, क्योंकि इससे पैसे सीधा बैंक में ट्रांसफर हो जाते हैं. अगर आपको नहीं पता , तो हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की Paytm ऐप पर QR कोड स्कैन कर के आप किस तरह UPI पेमेंट कर सकते हैं?

Olx, Quikr पर बढ़ रही फ्रॉड की घटना, आपका अकाउंट हो सकता है खाली


 1. Paytm ऐप ओपन करें और Pay विकल्प पर क्लिक करें. यह विकल्प आपको स्क्रीन के टॉप लेफ्ट पर ब्लू कलर में मिल जाएगा.

2. Pay विकल्प पर क्लिक करने के बाद स्मार्टफोन का बैक कैमरा ओपन हो जाएगा और ऐप का QR कॉड स्कैनर एक्टिवेट हो जाएगा। अब अपने फोन को QR कोड के पास ले जाएं और स्कैन कर लें। Paytm ऐप अपने-आप QR कोड को डिटेक्ट कर लेगी.

3. QR कोड के डिटेक्ट हो जाने पर Paytm ऐप आपको पेमेंट पेज पर लेकर चली जाएगी. ऐप आपसे ट्रांसफर करने के लिए राशि पूछेगी. अपने UPI लिंक्ड बैंक अकाउंट से पेमेंट करने के लिए अमाउंट एंटर करें और UPI के विकल्प का चयन कर लें.

4. इसके बाद आप UPI इंटरफेस पर चले जाएंगे. यहां आपको अपना UPI सिक्योरिटी पिन डालना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

5. आपकी पेमेंट कन्फर्म हो जाएगी और जितना अमाउंट आपने भरा होगा, वो आपके लिंक्ड बन अकाउंट से घट जाएगा.

इसके कन्फर्मेशन का एसएमएस भी आपको आएगा. एक बात का ध्यान रखें की कभी भी अपना UPI पिन किसी से भी किसी भी हालात में शेयर ना करें.

इस ई-कामर्स वेबसाइट पर Xiaomi Mi A3 सेल के लिए होगा उपलब्ध

Google ने किया बड़ा काम, Android Q का ऑफिसियल नाम किया रीवील

vivo iQOO Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, इस वेरियंट की भी साथ में लॉन्चिंग की संभावना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -