बारिश का मौसम चल रहा है. कहीं पानी के कारण मौसम खिला हुआ है तो कहीं पानी ने कई जगह तबाह भी कर दी है. ऐसे में बीते कुछ दिनों से दक्षिण भारत में भारी बारिश के कारण बाढ़ से हालात बद से बदतर हो गए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे ट्रैक के किनारे कई मोर नाचते दिखाई दे रहे हैं. ये नज़ारा आप सोच ही सकते हैं कि कितना खूबसूरत दिखाई दे रहा होगा. इसके वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें, वायरल हो रहा यह वीडियो तमिलनाडु के रामनाथपुरम (Ramanathapuram) जिले का है. जहां शनिवार को एक रेलवे लाइन के किनारे कुछ मोर नाचते हुए नजर आए. पंख फैलाकर नाचते हुए मोर के इस वीडियो को मंडपम (Mandapam) इलाके में शूट किया गया है. इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस नजारे की तारीफ कर रहे हैं. यहां देखें वीडियो.
#WATCH Tamil Nadu: Peacocks dance along the railway line in Mandapam, Ramanathapuram. pic.twitter.com/FJifu4YVDl
— ANI (@ANI) August 17, 2019
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने यह भी लिखा है कि काफी समय के बाद दक्षिण भारत से कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा पिछले कई दिनों से कर्नाटक और केरल समेत दक्षिण भारत से बाढ़ और त्रासदी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बाढ़ के चलते यहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में दक्षिण भारत से आई मोर की ये तस्वीरें दिल को सुकून पहुंचाने के लिए काफी है.
मोर कभी नहीं बनाता शारीरक संबंध, जानिए इसके बारे में रोचक तथ्य
Video : बेटे से छुपकर पापा ने खाई आइसक्रीम, तो बेटे ने लगाए थप्पड़ पर थप्पड़..