गर्मी में स्किन का ऑयली होना आम बात है. इसके लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन आपको बता दें, स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए पील- ऑफ मास्क का उपयोग करना लाभकारी होता है. पील-ऑफ मास्क हर तरह की स्किन के लिए अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं. इतना ही नहीं, ये त्वचा से धूल, गंदगी और मृत कोशिकाओं को साफ कर देता है. आप घरेलू चीजों के इस्तेमाल से भी पील-ऑफ फेस मास्क बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे.
1.ऑरेंज पील-ऑफ फेस मास्क-
त्वचा की झुर्रियां कम करने के लिए आप इस फेसमास्क का उपयोग कर सकते हैं.
बनाने की विधि-
इसे बनाने के लिए एक कप में जेलेटिन के 2 चम्मच और चार चम्मच संतरे का रस लेकर मिलाएं.
गर्म पानी में इस प्याले को थोड़ी देर रखें और फिर मिश्रण के पिघलने पर इसे त्वचा पर फेसमास्क की तरह लगा लें.
फेस मास्क के सूख जाने पर से पील-ऑफ मास्क उतार लें.
2. मिल्क फेस मास्क-
दूध में काफी सारे पोषक तत्व होते हैं जो कि त्वचा को खूबसूरत और पोषित बनाते हैं. दूध का इस्तेमाल पील-ऑफ मास्क के रुप में करना लाभकारी होता है.
बनाने की विधि-
इसे बनाने के लिए एक कप में जेलेटिन के 2 चम्मच और चार चम्मच दूध लेकर मिलाएं.
गर्म पानी में इस प्याले को थोड़ी देर रखें और फिर मिश्रण के पिघलने पर इसे त्वचा पर फेसमास्क की तरह लगा लें.
फेस मास्क के सूख जाने पर से पील-ऑफ मास्क उतार लें.
3. अंडे की जर्दी से बना पील-ऑफ मास्क-
अंडे की जर्दी और नींबू के रस को आपस में मिलाकर भी पील-ऑफ मास्क बना सकते हैं जो त्वचा को गहराई से साफ करता है.
बनाने की विधि-
इसे बनाने के लिए एक अंडे का सफेद भाग एक प्याले में लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस लेकर मिला लें. इसे ब्लैंड कर इसमें जेलेटिन मिलाएं.
गर्म पानी में इस प्याले को थोड़ी देर रखें और फिर मिश्रण के पिघलने पर इसे त्वचा पर फेसमास्क की तरह लगा लें.
फेस मास्क के सूख जाने पर से पील-ऑफ मास्क उतार लें
इन चीज़ों से करें नाभि का कालापन दूर, बनेंगी सुंदर
क्या आप जानते हैं बालों को कलर करने के बाद कौनसे प्रोडक्ट का करना चाहिए इस्तेमाल