कभी कभी किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र अशुभ होता है जिसके कारन उस व्यक्ति को बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है. अगर आपकी कुंडली में भी चंद्र अशुभ स्थान पर है तो आप हमारे द्वारा बताये गए उपायों को अपनाये.
1-अपनी कुंडली से चंद्रदोष को दूर करने के लिए चांदी की अंगूठी में मोती को जड़वा कर धारण करे.
2-चंद्र का सम्बन्ध मन और माता से होता है. इसलिए जब भी घर से बाहर निकले तो अपनी माता का आशीर्वाद लेकर ही निकले. और उसके बाद ही कोई ज़रूरी काम करे.
3-नियमित रूप से शिवजी का दूध और जल से अभिषेक करे. और किसी गरीब व्यक्ति को दूध का दान करे.
4-अगर आपकी कुंडली में चंद्र अशुभ स्थान पर है तो आपको पानी से खतरा हो सकता है. इसलिए किसी भी नदी, तालाब आदि के पास ना जाये.
5-कुंडली से चंद्र के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए हमेशा अपने गले में एकमुखी रुद्राक्ष को लाल रंग के धागे में डाल कर पहने. ऐसा करने से चंद्रदोष दूर हो जाता है.
धन का अभाव दूर करने के लिए करे कपूर का इस्तेमाल