पैसे नहीं मिले तो तोड़ दिया खुद बनवाया गया शौचालय

पैसे नहीं मिले तो तोड़ दिया खुद बनवाया गया शौचालय
Share:

नौतन। पकड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 3 के रेखा सुंदर पट्टी गांव की दलित बस्ती में जब लोगों केा शौचालय निर्माण के लिए रूपए नहीं दिए गए तो उन्होंने अपने रूपयों से तैयार करवाए गए शौचालय को तोड़ दिया। दरअसल ग्रामीणों ने शौचालय बनाने के लिए कर्ज लिया था और अपनी बकरी, गहने आदि तक बेच दिए थे। लोगों को शौचालय निर्माण हेतु कहा गया था कि शौचालय बनाने में जो लागत आई है उसे उनके खाते में जमा कर दिया जाएगा।

मगर करीब 8 माह बाद भी उन्हें इस निर्माण कार्य के लिए राशि नहीं दी गई। ऐसे में इन लोगों ने शौचालय तोड़ दिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बस्ती में सात निश्चय योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में शौचालय योजना प्रारंभ की थी।

मिली जानकारी के अनुसार लाभुकों द्वारा इस मामले में कहा गया कि उन्होंने जिला व प्रखंड के अधिकारियों को जानकारी दी जिसके बाद शौचालय को तोड़ दिया गया। बीडीओ शैलेंद्र सिंह ने इस मामले में कहा कि भुगतान आॅनलाईन होने लगा है। ऐसे में इस मामले में आवश्यक कदम उठाए जाऐंगे। दूसरी ओर प्रखंड प्रमुख जुबैदा खातून ने लाभुको को राशि न मिलने और प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया।

बाॅलीवुड स्टार अक्षय कुमार को बनाया स्वच्छता के लिए यूपी का ब्रांड एंबेसेडर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -