जब भी आप कभी फेसबुक, इंस्टाग्राम या कोई भी सोशल मीडिया वेबसाइट यूज़ कर रहे होते हैं उस समय आपकी स्क्रीन पर भी कई तरह के एड आते होंगे जो ऑनलाइन शॉपिंग को प्रोमोट कर रहे होते है. ऐसा ही एक एड इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. ये एड है अंतिम संस्कार किट बेचने का. जी हाँ... एक वेबसाइट ऑनलाइन अंतिम संस्कार का सामान बेच रही है. इतना ही नहीं ये वेबसाइट आपको समान की होम डिलीवरी भी करवा रही है.
वेबसाइट पर अंतिम संस्कार के सामान की लिस्ट भी आपको मिल जाएगी जिसमे आप अपने मुताबिक सामान चुन सकते है. इसमें आपके लिए कॉम्बो पैक भी अवेलेबल रहेंगे. इस वेबसाइट पर आपको मात्र 2950 रुपये में स्ट्रेचर, ट्राइपॉड, दिया, रस्सी, चंदन लकड़ी, कपूर, घी, गंगाजल और बाकी सभी ज़रूरी सामग्री आपको गिफ़्ट रैप होकर मिल जाएगी.
ये है अंतिम संस्कार सामग्री के फ़ीचर्स-
1. लाश रखने वाली अर्थी की लकड़ी 100% बांस है.
2. लोहे, प्लास्टिक या सिन्थेटिक मटीरियल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं है.
3. बिना झंझट कोई भी 2 मिनट में अर्थी सजा सकता है.
4. भारत में डिज़ाइन हुई है तो आप Make In India और Digital India दोनों का समर्थन भी कर सकते हैं.
इस वेबसाइट के मुताबिक अगर आप इससे समान आर्डर करते है तो इसकी डिलीवरी आपको 3 से 4 दिन में मिल जाएगी. यानी किसी के मरने के बाद आपको उस इंसान की लाश को बस तीन-चार दिन संभाल कर रखना होगा इसके बाद आप उसका अंतिम संस्कार कर सकते है. इस वेबसाइट का नाम है quickpuja.com.
अपने शरीर के इस अंग को आकर्षक दिखाने के लिए लडकियां कर रही हैं ये काम
लिपस्टिक से लेकर चड्डी तक, ये होती है एक्सपायरी डेट
तो इस वजह से जापान में होते हैं लड़कियों के हेलमेट में छेद