नई दिल्ली. नोट बंदी के बाद ऐसे कई मामले सामने आ रहे है जिसमे 500 और 1000 के नोट पकड़ाए जा रहे है. लोग नोट बदलने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है. ऐसे नए नए तरीको के खुलासे हो रहे है जिससे देख कर हर कोई हैरान हो रहा है. बता दे कि पुराने नोट बदलवाने के लिए एनआरआई के लिए 30 जून तक की समय सीमा है. इस स्थिति में कुछ लोग विदेशो में रह रहे अपने रिश्तेदारों को कुरियर के जरिए 500 और 1000 के नोट भेज रहे है.
इस तरह से पुराने नोटों को नए नोटों में तब्दील करवा लिया जाएगा. मगर इस योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है, कई लोग पकड़ में आ रहे है. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात और पंजाब से कई किताबे कुरियर की जा रही है, जब इसकी स्कैनिंग की जा रही है तो किताब के अलावा भी कुछ और नजर आ रहा है.
आगे जाँच की तो पता चला 500 और 1000 के नोट है. कस्टम विभाग ने इस संबंध में कई केस दर्ज किए है और अब तक 1 लाख रुपए जब्त किए है. कस्टम विभाग के अधिकारी के अनुसार, कुरियर भेजने वालो से इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़े
नकली नोटों का हुआ खुलासा, 70 लाख की नगदी हुई बरामद
नोट नहीं टकसाल ही चलाते थे आरोपी, पकड़े गए 70 लाख 8 हजार रूपए के नकली नोट
रिलाइंस जिओ पर बैलेंस जानने का तरीका