बिहार : समस्तीपुर में पुलिस फायरिंग के बाद मचा बवाल

बिहार : समस्तीपुर में पुलिस फायरिंग के बाद मचा बवाल
Share:

समस्तीपुर. दिवाली के एक दिन बाद बिहार में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. ये घटना समस्तीपुर जिले के ताजपुर की हैं. बता दें कि ताजपुर के दवा कारोबारी जनार्दन ठाकुर की बुधवार को हत्या कर दी गई थी. दीपावली होने की वजह से गुरुवार को लोगों का गुस्सा नहीं दिखा, लेकिन शुक्रवार सुबह से ही लोग सड़क पर उतर आए. 

उग्र लोगों ने ताजपुर बाजार बंद करा दिया और एनएच 28 पर आगजनी कर सड़क को जाम कर नारेबाजी हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि दवा कारोबारी की हत्या के बाद पुलिस सुस्त बनी हुई है, पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

बता दे कि गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. इसके साथ ही ग्रामीणों ने थाने में खड़ी पांच गाड़ियों में भी आग लगा दी. पुलिस ने लोगों को शांत रहने की अपील की लेकिन लोग गुस्से में हंगामा करते रहे. थाने का घेराव कर रहे लोगों पर पुलिस ने 10 राउंड गोली चलाई है.  जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. पुलिस की गोली से ग्रामीण की मौत के बाद ताजपुर में तनाव बढ़ गया है.

 

छतरपुर में पुलिस आरक्षक की गोली मारकर हत्या

पत्नी से झगड़े के बाद किसान ने लगा ली फांसी

गोलीबारी में कैफे संचालक बाल- बाल बचा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -