बीजेपी में लोग महिलाओं को यूज करते हैं- महिला सांसद

बीजेपी में लोग महिलाओं को यूज करते हैं- महिला सांसद
Share:

राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी की तुलना राक्षसी हंसी से कर दी. जवाब में रेणुका ने कहा कि इस पर में क्या कह सकती हूं उन्होंने अपना संस्कार दिखा दिया. मोदी की इस टिप्पणी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसी टिप्पणी उस समय की जब वह कुछ कमेंट कर रही थी. इस पर चौधरी ने कहा कि उन पर उन्हें तरस आता है और उनकी अपनी मजबूरियां है. उनकी पार्टी में लोग महिलाओं को इसी तरह यूज करते हैं, और इसी तरह की बातें कहलवाते हैं.

रेणुका चौधरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जो बोला है, उस पर मैं क्या कह सकती हूं. उन्होंने अपना संस्कार दिखा दिया. उन्होंने दिखा दिया कि वह किस स्तर तक जा सकते हैं. मेरी हंसी के फैन देशभर में हैं.' उन्होंने कहा, 'ऐसे गरिमा की कमी और मर्यादा के देख-देखकर हम यहां तक पहुंचे हैं, इसलिए हमारी आवाज बुलंद रहती है और हम लड़ते हैं. एक मुस्कुराहट और हंसी में अगर एक देश का प्रधानमंत्री पुरुष होकर ऐसा बोल सकते हैं, तो मैं उस तरह से गिर नहीं सकती. मैं वहीं से उठूंगी और मेरी आवाज बुलंद रहेगी. शर्म की बात है.' 

गौरतलब है कि राज्यसभा में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कांग्रेस के कई नेताओं पर एक साथ हमला बोल रहे थे, तभी उनके बयान पर कांग्रेसी सांसद रेणुका चौधरी जोर से हंसने लगीं इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने भी नाराजगी जताई, लेकिन मोदी ने नायडू को रोकते हुए कहा, "सभापति जी, आप रेणुका जी को कुछ न कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी अब सुनाई दी है.'

कोंग्रेसी नेता की हंसी से मोदी को याद आई रामायण

यशवंत बोले बीजेपी नहीं छोडूंगा

अमित शाह ने गाँधी परिवार को कोसा, कहा हम गड्डे भर रहे है

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -