हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर बुधवार सुबह से विरोध प्रदर्शन जारी है. लोग बिग बी के घर के बाहर पोस्टर्स और बैनर्स के सहारे प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन की वजह अमिताभ का मुंबई मेट्रो को सपोर्ट करना है.
आपको हम इस बात से अवगत करा दें कि, अमिताभ द्वारा मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था और इसी के बाद से ये विरोध प्रदर्शन जारी है.अमिताभ के घर जलसा के बाहर लोग हाथों में 'सेव आरे' के नाम का पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए देखे गए हैं.
अमिताभ के किस ट्वीट पर मचा है बवाल ?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन द्वारा सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए मुंबई मेट्रो की तारीफ की गई थी और उन्होंने कहा था कि- ये प्रदूषण का समाधान है. मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाना चुना. वापस आकर उसने बताया था कि मेट्रो तेज, सुविधाजनक और सबसे सही है." बिग बी ने आगे अपने ट्वीट में लिखा था कि, "प्रदूषण का समाधान. अधिक पेड़ उगाओ, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं. क्या आपने लगाए हैं ?"
आपको हम यह भी बता दें कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इसे पहले इसके विरोध में श्रद्धा कपूर समेत कई सितारे आए थे.
Moti Bag : ऑस्कर में शामिल हुई किसान के जीवन पर बनी शॉर्ट फिल्म, CM ने जताई ख़ुशी
सैफ के कन्धों पर बैठा नजर आया तैमूर, सेम लुक में दिखीं पिता-पुत्र की जोड़ी
अपने ही अंदाज में टाइगर को ऋतिक से मिला जोरदार जवाब, दोनों में छिड़ा टी-शर्ट 'वॉर'
Made In China : मज़ेदार गुजराती कहानी लेकर आया राजकुमार-मौनी की फिल्म का ट्रेलर