रामायण के चरित्र 'कुम्भकरण' के बारे में तो हम सभो को पता है. रावण का यह भाई 6 महीने तक लगातार सोता था. जिसके उठने के बाद 6 महीने तक लगातार खाता था. कुछ ऐसा ही हाल है एक गांव के लोगो का. जहाँ यह लोग महीनों तक केवल सोते है. इसका कारण अब तक पता नहीं किया जा सका है.
यह गांव है उत्तरी कजाकिस्तान में बसा कलाची. जहाँ के लोग महीनो तक सोने के लिए जाने जाते है. 'स्लीपी हॉलो’ नाम से मशहूर इस गांव में लोगो की नींद महीनो बाद खुलती है, जो की एक राज़ है. पिछले 6 सालो से लगातार यह सिलसिला जारी है. वैज्ञानिक भी अब तक इस बात के रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाए है.
इस बीमारी का पता लगा रहे वेज्ञानिको के अनुसार, यहाँ के लोगो के दिमाग में एक तरह का तरल पदार्थ की मात्रा तेज़ी से बढ़ रही है. जिस वजह से यहाँ के लोग इस रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित हो रहे है. अप्रैल 2016, से लेकर अब तक गांव के 14 फीसदी लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है.