सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने नहीं दी राहत

सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने नहीं दी राहत
Share:

नई दिल्ली : राजधानी में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने राहत नहीं दी। देश की राजधानी में आज पेट्रोल की कीमत 72.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.09 रुपये प्रति लीटर रही। कम टैक्स होने की वजह से दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सभी महानगरों और अधिकतर राज्यों के मुकाबले सबसे कम हैं।

आज से हुई नवीन वित्तीय वर्ष की शुरुआत, इन नए नियमों से मिलेगी राहत

ऐसे रहे कच्चे तेल के दाम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की राजधानी से सटे नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 4 पैसे घटकर 72.20 और 72.74 रुपये प्रति लीटर हुई है, वहीं डीजल की कीमत 8 पैसे घटकर 65.21 और 65.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वही कम सप्लाई की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को उच्च स्तर पर आईं। इंटरनेशनल ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स यूएसडी 68.01 प्रति बैरल, 0.6 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

माँग बढ़ने से चमका सोना तो चाँदी में भी नजर आया जोरदार उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार का पड़ा असर 

जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल जारी है। सोमवार को सुबह के सत्र में ब्रेंट क्रूड 0.71 फीसदी के उछाल के साथ 68.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं WTI क्रूड 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 60.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। पिछले साल नवंबर के बाद यह पहला मौका है जब क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। 

डीजल के दामों में 8 पैसे प्रति लीटर की कमी तो पेट्रोल में नजर आई स्थिरता

रविवार होने के बावजूद भी आज देशभर में खुले है आयकर और वस्तु एवं सेवा कर के ऑफिस

2018-19 के वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन आज, जल्द निपटालें यह जरुरी कार्य

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -