अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखाई दी कच्चे तेल के दाम में तेजी, आज इस रेट में मिल रहा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखाई दी कच्चे तेल के दाम में तेजी, आज इस रेट में मिल रहा
Share:

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी देखी जा रही है। इस की वजह से एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की आशंका है। हालँकि कल पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी रही। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73 रुपये, 75.04 रुपये, 78.59 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर बने रहे। 

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने की भारत और अमेरिका के बीच सरकारी स्तर पर करार की वकालत

इस कारण पड़ रहा है दामों पर असर 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजल के दाम भी क्रमश: 66.66 रुपये, 68.40 रुपये, 69.81 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे। अमेरिका-चीन व्यापारिक वार्ता शुरू होने की रिपोर्ट के बाद सकारात्मक रुझान से कच्‍चे तेल के दाम में तेजी आई है। ईरान और वेनेजुएला से तेल की सप्लाई प्रभावित होने के कारण भी कच्‍चे तेल के भाव बढ़े हैं। 

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ खुला रुपया

यह भी है कारण 

जानकारी के मुताबिक ईरान और वेनेजुएला पर अमेरिकी प्रतिबंध के कारण कच्चे तेल की वैश्विक आपूर्ति में कमी आने की आशंका से तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। परमाणु मुद्दे पर अमेरिका द्वारा ईरान से तेल खरीदने वाले देशों की छूट समाप्‍त करने के फैसले से अन्य देशों के साथ भारत भी प्रभावित हुआ है. बता दें ससज बाजार की शुरुआत भी काफी कमजोर हुई है.

अक्षय तृतीया पर पुरे दिन दिखाई दी सोने-चांदी की खरीददारी में तेजी

बुधवार को भी स्थिर नजर आई पेट्रोल और डीजल की कीमतें

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के दौरान दर्ज की गई इनकम टैक्स ई-फाइलिंग में भारी गिरावट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -