नई दिल्ली : कल हुई पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दामों को स्थिर रखा गया है.जबकि डीजल के दामों में गिरावट जारी है. आज यानी रविवार को डीजल के दामों में 8 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली है. बता दें पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल के दामों में स्थिरता कायम है.
डीजल के दामों में नजर आई गिरावट, पेट्रोल में जारी है स्थिरता
ऐसे है आज देश में दाम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के लिए कल वाले ही दाम चुकाने होगें. यानी आज भी लोगों को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 72.86 रुपए चुकाने होगें. कोलकाता में पेट्रोल 3 रुपए प्रति लीटर हो गया था. आज भी कोलकाता में पेट्रोल के यही दाम लागू किए गए हैं. जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 78.48 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है. तो वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 75.67 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है.
इस कारण कच्चे तेल के दामों में दो दिनों से देखी जा रही है नरमी
अन्य शहरों में ऐसे है दाम
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में डीजल 8 पैसे सस्ता हुआ है और अब यह घटकर 66.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में यह 8 पैसे की कटौती के बाद 60.00 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में डीजल की कीमतों में 8 पैसे की कटौती हुई है और यह घटकर 69.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 69.88 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
लगातार दूसरे दिन भी स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल में दाम
सप्ताह के दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में नजर आयी स्थिरता