नई दिल्ली. लगातार दो महीने तक पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ने के बाद पिछले 13 दिन से सरकार ने तेल के दामों में कमी करना शुरू कर दी. बुधवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसी क्रम में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखने को मिली थी.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई इस गिरावट के तहत आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है जिससे इसकी कीमते आज यहाँ पर 79.37 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी आज पेट्रोल के दामों में 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है जिससे इसके दाम यहाँ पर 84.86 रूपए प्रति लीटर हो गए है.
हालाँकि आज डीजल के दामों में कोई कमी नहीं हुई है. दिल्ली और मुंबई में आज डीजल के दाम स्थिर हैं. दिल्ली में डीजल का दाम 73.78 रूपए प्रति लीटर और मुंबई में डीजल का दाम 77.32 रूपए प्रति लीटर देखने को मिला. आपको बता दें पिछली बार भी चुनावों के दौरान तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव को रोक दिया था. लेकिन इस बार कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव करती हैं.
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 13 वे दिन राहत, आज इतने है दाम
हिन्दुस्तानी सड़कों पर Jaguar F-Pace की एंट्री, महज 7 सेकेण्ड में मोह लेती है मन
पेट्रोल-डीजल : दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंचे दाम, आज इतनी है कीमतें