नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में एक दिन की नरमी के बाद फिर तेजी लौटी है। कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई तेजी के बाद तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार वृद्धि कर रही है।
एक दिन की राहत के बाद आज फिर इतना महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल
इस कारण बढ़ रहे है दाम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे जबकि मुंबई और कोलकाता में सात पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया। डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 19 पैसे, जबकि मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.55 रुपये, 72.65 रुपये, 76.18 रुपये और 73.23 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.97 रुपयेए 66.74 रुपये, 68.02 रुपये और 68.62 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
Box office : जमकर लड़ रही 'पेट्टा' और 'विश्वासम', कमाई में रजनीकांत की फिल्म आगे
जानकारी के लिए बता दें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 61.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान 61.83 डॉलर प्रति बैरल का ऊंचा स्तर रहा।
इस खास वजह के चलते यहां चलती है बिल्लियों के लिए खास ट्रैन
शेयर मार्केट में भी दिखाई दिया ब्रेंट क्रूड के रेट में आई गिरावट का असर
शानदार एक्शन सीन के साथ रिलीज़ हुआ 'Spider-Man: Far From Home' का ट्रेलर