नई दिल्ली. इन दिनों तो देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव ने अफरा-तफरी मचा रखी है. पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार वृद्धि होती जा रही है जिसके कारण आम जनता को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के भाव में इजाफा हुआ है. अब इनके दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 79.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है वहीं डीजल की कीमत 72.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
--
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs.79.99 per litre & Rs.72.07 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs.87.39 per litre & Rs.76.51 per litre, respectively. pic.twitter.com/iBdzvAB2rW
— ANI (@ANI) September 7, 2018
आर्थिक राजधानी मुंबई की ही बात करे तो यहाँ पेट्रोल 87.39 रुपए और डीजल 76.51 रुपए प्रति लीटर के भाव में मिल रहा है. गुरुवार की बात करे तो दिल्ली में पेट्रोल का दाम 36 पैसे प्रति लीटर बढ़ा था और डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.51 प्रति लीटर और डीजल के दाम 71.55 प्रति हो गया था.
आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में रूपए की कीमत डॉलर के मुकाबले कमजोर है और क्रूड की बढ़ती कीमत से भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. क्रूड ऑइल की बढ़ती कीमत के कारण ही पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ती जा रही है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी