नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही कमी का असर दिखने लगा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि शनिवार को लगाातार तीसरे दिन तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल, डीजल के दाम कम किए गए। वहीं बता दें कि लंबे वक्त से पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की जेब का भार बढ़ा दिया दिया था, लेकिन पिछले 20 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी नजर आने लगी है।
'दिल्ली में चल रही है प्रदुषण बढ़ाने वाली गतिविधिया'
यहां बता दें कि तेल कंपनियों ने शनिवार को देश के चार महानगरों दिल्ली, मुबंई और चेन्नई में भी तेल के दामों में कटौती की। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भावों में जहां 22 पैसे और 24 पैसे की कटौती हुई तो वहीं कोलकाता और चेन्नई में कंपनियों द्वारा 27 पैसे और 26 पैसे की कटौती की गई।
राम मंदिर निर्माण की मांग से फिर गूंजेगी दिल्ली, धर्मसभा में विहिप भरेगा हुंकार
गौरतलब है कि इंडियन ऑयल द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई शनिवार की पेट्रोल की कीमतों में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 70.70 रुपये, 72.75 रुपये, 76.28 रुपये और 73.33 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं देश के चारों महानगरों में पेट्रोल पंप स्टेशनों पर डीजल क्रमश: 65.30 रुपये, 67.03 रुपये, 68.32 रुपये और 68.93 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं बता दें कि पेक और उसके सहयोगी तेल उत्पादक देश 12 लाख बैरल प्रतिदिन की दर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमत हो गए हैं।
खबरें और भी
2 दिन बाद इतने बढ़ेंगे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, सरकार ने लिया फैसला!
मुज़फ्फरनगर: इस इलाके के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार, पहले मांग रहे अपना अधिकार
बुलन्दशहर हिंसा को दुर्घटना बताकर विवादों में घिरे योगी, विपक्ष ने साधा निशाना