भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल एवं डीजल की खुदरा दामों में आज कोई परिवर्तन नहीं किया है. दामों में कोई परिवर्तन नहीं होने से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 97.76 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 88.30 रुपये प्रति लीटर बने हुए है. मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल की कीमत पहली बार 100 रुपये के पार गई, वहीं बृहस्पतिवार को पेट्रोल के दाम 103.89 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई. शहर में डीजल के दाम भी 95.79 रुपये प्रति लीटर है, जो महानगरों में सबसे अधिक है.
जानिए आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत:-
लखनऊ में आज पेट्रोल 94.95 रुपये तथा डीजल 88.71 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 94.02 रुपये तथा डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल 93.55 रुपये तथा डीजल 93.20 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 105.99 रुपये तथा डीजल 97 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 104.44 रुपये तथा डीजल 97.35 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल 108.94 रुपये तथा डीजल 101.48 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 99.80 रुपये तथा डीजल 93.63 रुपये प्रति लीटर
अनूपपुर में आज पेट्रोल 108.56 रुपये तथा डीजल 99.39 रुपये प्रति लीटर
रीवा में आज पेट्रोल 108.2 रुपये तथा डीजल 99.05 रुपये प्रति लीटर
वही देश में 9 प्रदेशों तथा केंद्र शासित प्रदेशों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा एवं लद्दाख) में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर की संख्या पार कर ली है. मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद तथा बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है तथा अब चेन्नई में दरें इस दिशा में बढ़ रही हैं.
आरबीआई ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के लिए लाभांश वितरण मानदंड किया निर्धारित
RIL के बोर्ड में शामिल हुए सऊदी अरामको के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान
Vistara एयरलाइन ने किया मानसून सेल का ऐलान, महज 1099 रुपए में कर पाएंगे हवाई सफर