नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन कटौती का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर सस्ता हुआ पट्रोल-डीजल। हालांकि जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं।
RBI : इतने फीसद होगा अप्रैल-सितंबर में खुदरा महंगाई आंकड़ा
ऐसा रहा आज का भाव
जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमतों में कटौती की वजह से दाम चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ अगर डीजल की बात करें तो डीजल की कीमतें पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुकी हैं। देश के चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल 22 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 70.72, 72.97 और 76.41 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
विश्व बैंक को भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज विकास दर का भरोसा, RBI ने लगाया ये अनुमान
इसी के साथ इतना ही नहीं वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद दाम 73.47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि लगातार दामों में कटौती होने से पेट्रोल के दाम नई दिल्ली में चार महीने के निचले स्तर पर चले गए हैं।
आरबीआई की रेपो रेट में कटौती का आम नागरिक पर पड़ेगा कुछ इस तरह से असर
'वेंकी मामा' के निर्माताओं ने पोस्टर के साथ किया ऐसे संदेश का खुलासा
आरबीआई ने की बड़ी घोषणा, रेपो रेट छह फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी किया गया