नई दिल्लीः देश के कई महानगरों में आज यानि सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तो आईए जानते हैं देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें - देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां आज पेट्रोल में 8 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे एक लीटर पेट्रोल का भाव 74.42 रुपये पर आ गया है। वहीं डीजल में 9 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे एक लीटर डीजल का भाव 67.33 रुपये पर आ गया है।
तो कोलकाता में आज पेट्रोल 7 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 77.10 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 9 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 69.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बॉलीवुड की नगरी मुंबई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल में 8 पैसे की तेजी आई है, इससे यहां पेट्रोल 80.08 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल में 9 पैसे की तेजी आने से यह 70.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
उधर चेन्नई में पेट्रोल 8 पैसे की तेजी के साथ 77.36 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 10 पैसे की तेजी के कारण 71.19 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। नोएडा में आज पेट्रोल 75.84 रुपये प्रति लीटर पर और डी़जल 67.65 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 74.04 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 66.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बता दें कि सऊदी ड्रोन हमले के बाद विश्व भर में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से भारतीय कंपनियां पर होगा यह असर
भयानक आर्थिक संकट के चपेट में पाकिस्तान, यूएन ने जताई यह आशंका
इस दिग्गज भारतीय आइटी कंपनी को मिला युनाइटेड नेशंस ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन पुरस्कार