निरंतर 22वें दिन तेल कंपनियों ने आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों से बड़ी राहत दी है. आपको बता दें बीते 22 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया तथा ये पुराने स्तर पर ही कायम हैं. कंपनियों की ओर से अंतिम बार 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वही 1 दिन पहले गिरावट के पश्चात् क्रूड ऑयल फिर से पुराने स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार प्रातः डब्ल्यूटीआई क्रूड 102.60 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 106.1 डॉलर प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. 6 अप्रैल 2022 को अंतिम बार तेल के दामों में परिवर्तन हुआ था. इससे पहले 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगभग 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.
क्या हैं आज की कीमत? (Petrol-Diesel Price on 27th April):-
– दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये तथा डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये तथा डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये तथा डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये तथा डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये तथा डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये तथा डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये तथा डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये तथा डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
– गंगानगर (राजस्थान) में पेट्रोल 122.93 रुपये तथा डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर
अब घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम:-
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से केवल एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके पश्चात् में उस दिन के नवीनतम दाम आपके पास मैसेज के तौर पर आ जाएगा। इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। यदि आप दिल्ली में हैं तथा मैसेज के माध्यम से पेट्रोल डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा.
'अब कंपनी का भविष्य अन्धकार में...', एलन मस्क द्वारा Twitter खरीदने पर बोले CEO पराग अग्रवाल