अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है. बीते कई महीनों में कच्चा तेल 70 से 82 डॉलर प्रति बैरल के बीच दर्ज किया जा रहा था लेकिन निरंतर 3 दिन से दामों में बढ़त जारी है. क्रूड ऑयल ने 84 डॉलर का आंकड़ा भी पार कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही कच्चे तेल के दामों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल का भाव तय किया जाता हैं. हालांकि, देश में अभी तेल के दामों पर प्रभाव देखने को नहीं मिला है.
देश में पेट्रोल-डीजल का भाव जस की तस बना हुआ हैं. आज यानी 29 जुलाई को अपडेट की गई पेट्रोल और डीजल के दामों के अनुसार, इनकी कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज प्रातः, 29 जुलाई को ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 84.99 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.58 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके पश्चात् भी भारतीय बाजार में तेल के दामों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है. IOCL के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) भी एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये एवं एक लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये पर ही टिकी है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:-
पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.
Ind VS WI: सूर्या पर गिर सकती है गाज, तीन स्पिनर खिलाएंगे रोहित! जानें भारत की संभावित अंतिम एकादश
मणिपुर में अब भी पलायन जारी, 5000 लोगों ने नागालैंड में ली शरण
महाराष्ट्र: 2 लक्ज़री बसों में भिड़ंत से हुआ दुखद हादसा, 6 लोगों की मौत, कई घायल