देश भर में आज यानी बृहस्पतिवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं देखा गया. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार, भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या कीमत तय हुई हैं, आइए आपको बताते हैं.
लखनऊ
पेट्रोल 96.25 रुपये
डीजल 89.75 रुपए
कानपुर
पेट्रोल 96.63 रुपये
डीजल 89.81 रुपये
वाराणसी
पेट्रोल 97.50 रुपये
डीजल 90.86 रुपये
प्रयागराज
पेट्रोल 97.46 रुपये
डीजल 90.74 रुपये
मथुरा
पेट्रोल 96.08 रुपये
डीजल 89.25 रुपये
अयोध्या
पेट्रोल 96.28 रुपये
डीजल 89.45 रुपये
मेरठ
पेट्रोल 96.46 रुपये
डीजल 89.46 रुपये
गोरखपुर
पेट्रोल 96. 83 रुपये
डीजल 90 रुपये
नोएडा
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए
गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए
इटावा
पेट्रोल 96.14 रुपये
डीजल 89.67 रुपये
एटा
पेट्रोल 96.50 रुपये
डीजल 89.67 रुपये
अंबेडकर नगर
पेट्रोल 97.25 रुपये
डीजल 90.44 रुपये
अमेठी
पेट्रोल 97.62
डीजल 90.79 रुपये
मैनपुरी
पेट्रोल 96.08 रुपये
डीजल 89.96 रुपये
कन्नौज
पेट्रोल 97.41 रुपये
डीजल 90.57 रुपये
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:-
पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.
राजौरी एनकाउंटर में 2 सैन्य अधिकारी और 2 जवान हुए शहीद, मुठभेड़ अब भी जारी
मां तुलसी के विवाह के लिए घर पर तैयार करें मावा पेड़ा, जानिए बनाने की विधि