नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दो दिनों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है।
13 जून को वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों समेत बैंकरों के साथ बैठक करेंगी वित्तमंत्री
महानगरों में ऐसा रहा भाव
जानकारी के अनुसार ऑयल कंपनियों ने राजधानी दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे की कटौती की है। वहीं, मुंबई और चेन्नई में भी क्रमश: 16 पैसे और 18 पैसे की कटौती की। इसी तरह दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमत में 16 पैसे की कटौती की है, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल 17 पैसे लीटर सस्ता हो गया है।
भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में जारी नई परियोजनाओं पर 13,000 करोड़ का निवेश करेगा जापान
ऐसा रहा आज का भाव
इसी के साथ एक वेबसाइट के अनुसार आज राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल के लिए क्रमश: 70.18 रुपये, 75.88 रुपये, 72.44 रुपये और 72.90 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना होगा। वहीं चारों महानगरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 64.17 रुपये, 67.28 रुपये, 66.09 रुपये और 67.88 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई में सीमित दायरे में कारोबार होते हुए देखा गया। ब्रेंट क्रूड में 61.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड में 52 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार हो रहा है।
चौथे दिन बाजार खुलते ही रुपये में नजर आई मजबूती
PNB के मैनेजमेंट ने किया स्वीकार, डिफॉल्टर्स ने बैंक को लगाई 25000 करोड़ की चपत
दो दिन की स्थिरता के बाद आज फिर नजर आई पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती