नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल ले दामों में आज फिर वृद्धि हुई है. शुक्रवार (10 January 2020) को पेट्रोल की कीमत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, डीजल के भाव दिल्ली, कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाए गए हैं. कल (9 January 2020) पेट्रोल 8 पैसे और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 75.96 रुपए, 78.54 रुपए, 81.55 रुपए और 78.92 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 69.05 रुपए, 71.42 रुपए, 72.41 रुपए और 72.97 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
गुरुवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में आधा फीसदी से अधिक की मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. WTI और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 60 डॉलर प्रति औंस के लगभग और 66 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को MCX पर क्रूड आयल जनवरी वायदा 248 रुपये की गिरावट के साथ 4,246 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
हवाई यात्रा करने के लिए जबरदस्त ऑफर, महज 995 रुपए में टिकट दे रही विस्तार एयरलाइन
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में फिर लगी आग, जानिए क्या है नए रेट
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 480 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त