मुंबई: शेयर मार्केट में भले ही हाहाकार मचा हो, किन्तु पेट्रोल-डीजल के मामले में अच्छी खबर मिल रही है. आज पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुईं हैं. दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 70.14 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में भी 15 पैसे की गिरावट के साथ यह 72.83 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
वहीं दो अन्य महानगरों में एक चेन्नई में पेट्रोल का दाम आज 72.86 रुपये प्रति लीटर, जबकि मुंबई में यह 75.84 रुपये प्रति लीटर है. यानी, चेन्नई में 16 पैसे जबकि मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हुआ है. इन महानगरों में डीजल के दाम भी कम हुए हैं. मुंबई और चेन्नै में 13-13 पैसे की गिरावट से डीजल क्रमशः 65.84 रुपये, 66.35 रुपये के हिसाब से मिल रहा है, जबकि दिल्ली और कोलकाता में डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है और यहां डीजल क्रमशः 66.35 रुपये और 65.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
देश के कुछ बड़े शहरों की बात करें तो लखनऊ में पेट्रोल 72.36 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 63.39 रुपये के हिसाब से बिक रहा है, वहीं पटना में पेट्रोल 74.79 रुपये जबकि डीजल 67.43 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 78.16 रुपये और डीजल 68.93 रुपये, जयपुर में पेट्रोल 73.91 रुपये तथा डीजल में 67.76 रुपये और रांची में पेट्रोल 69.15 रुपये जबकि डीजल 64.19 रुपये प्रती लीटर की दर से मिल रहा है.
कोरोना के कहर से थर्राया बाजार, 1900 अंक लुढ़का सेंसेक्स
सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, चांदी के दाम में हुआ इजाफा
सोने की कीमत फिर छु सकती है आसमान, जानिए कितना बढ़ सकते हैं दाम