नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को स्थिरता के बाद आज एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है और देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल करीब एक महीने तथा डीजल की तीन हफ्ते से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल के दाम 17 पैसे घटकर 74.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
यह 25 दिसंबर 2019 के बाद का पेट्रोल के दाम का सबसे निचला स्तर है। डीजल भी 19 पैसे सस्ता होकर 67.86 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिका जो 30 दिसंबर 2019 के बाद न्यूनतम मूल्य है। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 18-18 पैसे गिरकर क्रमश: 77.26 रुपये और 77.54 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। मुंबई में इसकी कीमत 17 पैसे की कटौती के साथ 80.25 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।
वहीं अगर डीजल के दाम की बात करें तो, डीजल की कीमत कोलकाता में 19 पैसे कम होकर 70.22 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी। मुंबई और चेन्नई में डीजल 20-20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। एक लीटर डीजल मुंबई में 71.15 रुपये और चेन्नई में 71.70 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिका।
पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष बढ़ी नौकरियां, EPFO ने जारी किए आंकड़े
सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है आज के भाव
RBI ने NPR को KYC से जोड़ा, मुस्लिम समुदाय ने 'दहशत' में उठाया ये कदम