नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में रविवार को लगातार तीसरे दिन इजाफा जारी रहा, जबकि डीजल के भाव में उपभोक्ताओं को निरंतर दूसरे दिन राहत मिली। पेट्रोल के दाम फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे प्रति लीटर जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए है। हालांकि, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में छह पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर कम हुई हैं।
तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 34 पैसे लीटर महंगा हो चुका है, जबकि लगातार दो दिनों की कटौती के बाद दिल्ली में डीजल के दामों में 11 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 74.54 रुपए, 77.22 रुपए, 80.20 रुपए और 77.49 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।
हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम कम होकर क्रमश: 65.73 रुपए, 68.14 रुपए, 68.94 रुपए और 69.47 रुपए प्रति लीटर पर बने हुए है। आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम दो अक्टूबर 2019 के बाद के सबसे उच्च स्तर पर है, उस समय दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.61 रुपए, 77.23 रुपए, 80.21 रुपए और 77.50 रुपए लीटर बिक रहा था।
RCOM के कर्जदाताओं ने नामंजूर किया अनिल अम्बानी का इस्तीफा, की यह अपील
ICICI बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर के जीवन पर बनी फिल्म, प्रदर्शन पर दिल्ली कोर्ट ने लगाई रोक
Petrol Diesel Rate Today: हर बार की तरह फिर आया पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन