नई दिल्ली: बीते 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है. इसकी वजह से दिल्ली में 6 दिनों के अंदर पेट्रोल के दाम में 1.22 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73.60 रुपये हो गई है. इसी तरह बीते 6 दिनों के अंदर दिल्ली में डीजल 1.47 रुपये लीटर सस्ता हो गया है. आज दिल्ली में प्रति लीटर डीजल के दाम 66.58 रुपये हो गए है.
मंगलवार को तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के कीमतों में कटौती की है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर कम किए हैं. वहीं, डीजल दिल्ली और कोलकाता में 13 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 73.60 रुपये, कोलकाता में 76.22 रुपये, मुंबई में 79.21 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 76.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल के दामों में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. दिल्ली में प्रति लीटर डीजल के दाम 66.58 रुपये, कोलकाता में 68.94, मुंबई में 69.79 रुपये और कोलकाता में 70.33 रुपये हो गए है.
राहुल गाँधी की रीलॉन्चिंग में जुटी कांग्रेस, जयपुर से शुरू करेगी ये बड़ा अभियान
Budget 2020: करदाताओं को राहत मिलने की गुंजाइश नहीं ! बेहद कम रह सकता है टैक्स कलेक्शन
अमित शाह की मौजूदगी में समाप्त हुई अलग बोडोलैंड की मांग, हुआ शांति का समझौता