नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आज आम आदमी को राहत मिली है। पिछले 6 दिनों से तेल की कीमतें स्थिर हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतिम बार शनिवार 27 फरवरी को संशोधन हुआ था। इसके बाद से मार्च के पहले सप्ताह में पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर मिल रह है। वहीं डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर यथावत रहा। इस बीच पेट्रोल डीजल के GST के दायरे में आने की बात चल रही है। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि पेट्रोल 75 रुपये तक आ सकता है।
शनिवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये और डीजल की 88.60 प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 93.17 रुपये और डीजल 86.45 रुपये की दर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। भोपाल में पेट्रोल 99.21 और डीजल 89.76 रुपये, रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल 94.22 और डीजल 86.37 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.48 और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
2021 में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि का सिलसिला जारी है। इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है। फरवरी माह में पेट्रोल 04.74 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। फरवरी माह में इसकी कीमत में 4.52 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। नए साल में देखें तो डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
पीएम मोदी बोले- भारत से कोरोना वैक्सीन लेकर दुनियाभर में जा रहे विमान, खाली नहीं आ रहे...
तमिलनाडु में नहीं थम रहा जुर्म का सिलसिला, भाजपा पार्टी के नेता की हुई हत्या