नई दिल्ली: धनतेरस के दिन यानि आज पेट्रोल में 12 पैसे और डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई है. बता दें कि अक्टूबर में अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.49 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 73.06 रुपये, 78.68 रुपये, 75.71 रुपये और 75.87 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं हैं.
वहीं अगर डीजल की बात करें तो चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66 रुपये, 69.17 रुपये, 68.36 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बाद इसकी कीमत तक़रीबन दोगुनी हो जाती है.
अपने शहर के दाम आप रोजाना ऐसे जान सकते हैं. SMS के माध्यम से उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर पेट्रोल डीजल के दामों की अपडेट जान सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के जरिए सूचित कर दिया जाएगा. इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 पर मैसेज भेज सकते हैं. BPCL ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा. HPCL ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा, जिससे उनको पेट्रोल डीजल का मौजूदा रेट पता चल जाएगा.
हरियाणा चुनाव: पिता अजय चौटाला से तिहाड़ में मिलने जा सकते हैं दुष्यंत, सरकार को लेकर होगी चर्चा
6 निर्दलीय विधायकों ने दिया भाजपा को समर्थन, कल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं खट्टर- सूत्र
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर मचा घमासान, शिवसेना आदित्य ठाकरे को देना चाहती है कमान