ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में लगी आग का प्रभाव भारत में देखने को नहीं मिल रहा है. बृहस्पतिवार की सुबह 6 बजे भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का भाव जारी कर दिया है. अधिकतर शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. जबकि, कई शहरों में कटौती और बढ़त देखने को मिली है. हालाकि, बिहार में पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती हुई है. जबकि, राजस्थान में भाव बढ़े हैं. अच्छी बात ये है कि देश के चार महानगरों में तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये एवं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये एवं डीजल 92.76 रुपये, जबकि, चेन्नई में 102.63 रुपये एवं डीजल का भाव 94.24 रुपये है.
बुधवार की प्रातः, WTI क्रूड प्रातः 6 बजे के लगभग 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. जबकि, वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 0.32 प्रतिशत बढ़कर 94.26 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. इस बीच आज बिहार में पेट्रोल के दामों में 36 पैसा, पंजाब में 30 पैसा और पश्चिम बंगाल में 44 पैसे कटौती हुई है. जबकि, डीजल का भाव बिहार में 34 पैसे, पंजाब में 28 पैसे और पश्चिम बंगाल में 41 पैसे कम हुई है. इंडियन ऑयल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में डीजल 14 पैसे महंगा हो गया है. कहा जा रहा है कि राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे की वृद्धि की गई है. झारखंड और हरियाणा में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव:-
शहर पेट्रोल(रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
नोएडा 96.92 90.08
गुरुग्राम 97.18 89.96
हैदराबाद 109.66 97.82
चंडीगढ़ 96.20 84.26
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.68 89.87
पटना 107.59 94.36
जयपुर 108.16 93.43
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम:-
पेट्रोल डीजल का रोज का भाव आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एवं बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं.
महज 10 दिन में 1.40 लाख आवेदन, लोगों को भा रही विश्वकर्मा योजना, मिलते हैं ये लाभ
CM केजरीवाल के 'शीशमहल' को सजाने में कितना हुआ खर्च ? अब CBI के हाथ में आई जांच
'भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार..', शरण लेने पाकिस्तान पहुंचे मोहम्मद हसनैन और इशाक अमीर