बीजेपी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कल यानी मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने को लेकर पी चिदंबरम फेल हुए है लेकिन जेटली इसमें पास हो गए है.
वहीं बिहार के मंत्री के इस ट्वीट के केंद्र सरकार का इस तरह का कोई भी आदेश नहीं आया है. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "पेट्रोलियम उत्पाद अब जीएसटी में शामिल हो चुके हैं और अब जीएसटी काउंसिल की तरफ से इन उत्पादों पर जीएसटी लागू होने की तारीख का ऐलान करना बाकी है."
@PChidambaram_IN failed but @arunjaitley succeeded in bringing petro products in the GST constitution amendment bill. Now petro products are part of GST and the GST Council only needs to notify the date to levy GST on petro products.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 26, 2018
इससे पहले मोदी ने जीएसटी लागू नहीं कर पाने को लेकर पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया कि राज्यों को कॉम्पेसेशन देने से बचने के लिए चिदंबरम (पूर्व वित्त मंत्री) ने जीएसटी के क्रियान्वयन को टाल दिया.
It was @PChidambaram_IN who stalled GST by refusing to give CST compensation to States.States lost faith in UPA.NDA govt cleared dues & assured 14 % growth for 5 yrs.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 26, 2018
बता दें, पेट्रोल के सभी उत्पाद अभी जीएसटी से बाहर है, जिसके चलते हर राज्य पेट्रोल-डीजल के लिए अलग-अलग मनचाहा टैक्स वसूल करते है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालाँकि यह आदेश कब लागु होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
गडकरी-शरद पंवार की गुफ्तगू से विपक्ष चिंतित
नीतीश का लालू को फ़ोन करना तेजस्वी को नागवार गुजरा
'क्या आप में अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं है'?