वाशिंगटन: कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खौफ का माहौल बना हुआ है. अब तक पूरी दुनिया में 7000 से अधिक लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. वहीं, फिलीपींस में 1500 भारतीय छात्रों के फंसे होने की सूचना मिल रही है. नितिन भाकल नाम के भारतीय मेडिकल स्टूडेंट ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि पूरे फिलीपींस में लगभग 1500 मेडिकल स्टूडेंट लॉक डाउन की वजह से फंस गए हैं.
उन्होंने बताया है कि फिलीपींस सरकार ने इन्हें 72 घंटों में देश छोड़ने के आदेश दिए हैं, किन्तु भारत से हवाई सेवाएं बंद होने के कारण ये लोग अब फिलीपींस में ही फंसे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, फंसे हुए छात्रों में लगभग 200 छात्र राजस्थान से हैं और उनमें भी 50 छात्र नागौर जिले के बताए जा रहे हैं. पूरे फिलीपींस में लॉकडाउन के बाद कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. बाजार पूरी तरह से बंद हैं. लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है, जिसके कारण यह छात्र भी फंस गए हैं और इनके पास खाने-पीने का सामान भी नहीं है.
मेडिकल स्टूडेंट्स भारत सरकार से उनकी मदद करने और एयर लिफ्ट का आग्रह कर रहे हैं. फिलीपींस में फंसे हुए कुछ लोग मलेशिया चले गए थे, किन्तु ये लोग वहीं पर फंस गए, जिनको सरकार ने बुलाने का इंतज़ाम करने का आश्वासन दिया है, किन्तु फिलीपींस में फंसे छात्रों के लिए सरकार की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में यह सभी मेडिकल छात्र घबराए हुए हैं और सरकार से सहायता की अपील कर रहे हैं.
इटली में 'काल' बना कोरोना, 2500 से अधिक लोगों की मौत 31 हज़ार संक्रमित
कोरोना का बढ़ा प्रकोप तो सऊदी की मस्जिदों में नमाज पर लगी रोक