अब तक आपने बहुत सी ऊँची-ऊँची बिल्डिंग देखी होगी जिनकी ऊँचाई देखकर तो आपका भी मुँह खुला का खुला ही रह गया होगा. अगर बात करे बुर्ज खलीफा की ही तो अगर आप सामने से इस बिल्डिंग को देखेंगे तो पक्का आपके होश उड़ जायेंगे. 160 मंज़िल से भी ज़्यादा और 2,716.5 फ़ीट लम्बी इस ईमारत को देखकर तो हर कोई हैरान हो जाता है लेकिन ऊँचाई की ये कहानी यही नहीं खत्म हुई है.
अब तक दुनिया की सबसे ऊँची बिल्डिंग बनाने वाला देश दुबई था लेकिन अब दुबई का ये रिकॉर्ड टूटने वाला है. क्योकि अब बुर्ज खलीफा से भी बड़ी बिल्डिंग बनने वाली है. और खास बात तो ये है कि दुबई खुद ही अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ रहा है.
صورة جديدة لعمليات البناء الجارية للتحفة المعمارية العالمية "برج خور #دبي" @emaardubai pic.twitter.com/N7PqqtnvpK
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) December 26, 2017
जल्द ही दुबई में Dubai Creek Tower नाम की ईमारत बनकर तैयार हो जाएगी जो ना सिर्फ बुर्ज खलीफा से लम्बी होगी बल्कि Architectural Standards और कलाकारी में भी ये ईमारत कई आगे होगी. इस शानदार बिल्डिंग से शहर का 360 डिग्री भी देखने को मिलेगा. इस ईमारत का निर्माण कार्य भी दुबई के Luxury District, Dubai Creek Harbour में शुरू हो चूका है. आप भी देखिये इस विशाल ईमारत के कुछ फोटोज और वीडियोस.
Video: Construction of “The Tower” at #Dubai Creek Harbour pic.twitter.com/Wn4BpeHzJE
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) September 2, 2017
इस यूनिक लुक से चर्चा में हैं पॉप सिंगर Beyonce
ऐसे खूबसूरत जानवर भी है इस दुनिया में
2017 में ये नाम रहे है जो अब आगे निकल चुके है