कबूतर तो आपने आज तक कई बार देखे होंगे. जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो कोई ना कोई कबूतर तो दिख ही जाता है. वैसे कबूतर को तो बहुत ही आम पक्षी माना जाता है. रोजाना ही अपने आस-पास सड़कों, पेड़ों और बगीचों में हज़ारों कबूतर रोज़ाना दिख ही जाते हैं. लेकिन आपको मालूम है एक ऐसा कबूतर भी है, जो आम नही बेहद खास है. जिस कबूतर की हम बात कर रहे हैं उसे करोड़ो रुपयों में बेचा गया है.
Meet a prized racing pigeon named Armando, that just became the most expensive bird to ever be sold at auction. IN-09TU pic.twitter.com/mjgWSw2XwZ
— CNN Newsource (@CNNNewsource) March 19, 2019
जब आप इस कबूतर की कीमत जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों इस खास कबूतर का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. सूत्रों की माने तो इस कबूतर की कीमत है 9.7 करोड़ रूपए. जी हां... सुनकर हैरान हो गए ना लेकिन यह सच है. इस तस्वीर में दिख रहे इस कबूतर को चाइना के एक शख्स ने 1.4 मिलियन डॉलर यानी 9.7 करोड़ में खरीदा है. बता दें इस कीमती कबूतर का नाम है अरमांडो है जो कि बेल्जियम का कबूतर है, जो लंबी रेस के लिए जाना जाता है.
आपको बता दें अरमांडो एकलौता लॉन्ग-डिसटेंस रेसिंग पीज़न है, जो "कबूतरों का लुईस हैमिल्टन" के नाम से मशहूर है. यही वजह है कि नीलामी में यह कबूतर सबसे महंगा बिका है और साथ ही यह दुनिया का सबसे महंगा पक्षी बन गया है. ये कबूतर अभी 5 साल का है और अब वह अपने रिटायरमेंट के करीब है, बावजूद इसके इसे चीन के एक शख्स ने 1.4 मिलियन में खरीदा.
सिर से पैर तक भगवा रंग में रंगा है ये आदमी, इस नेता का है सबसे बड़ा फैन
चिड़िया की चोंच से दांत साफ़ करता है ये शख्स, वीडियो हुआ वायरल