बठिंडा/पंचकूला : सच्चा डेरा मामले में राम रहीम अौर हनीप्रीत की मदद करने वालों पर पुलिस का शिकंजा धीरे -धीरे कसता जा रहा है. फरारी के दौरान हनीप्रीत को शरण देने वाले सुखदीप कौर के परिजनों को बठिंडा से गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के बाद फरार हुई हनीप्रीत को बठिंडा में सुखदीप कौर की बुआ और भाई ने शरण दी थी. पुलिस की मानें तो फरारी के दौरान हनीप्रीत 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक गांव जंगिराना में छुपी हुई थी. इसे दोनों आरोपी सुखदीप कौर के बुआ अौर फुफेरा भाई ने अपने घर में पनाह दी थी.
बता दें कि हनीप्रीत अौर सुखदीप कौर को 11 अक्टूबर को पुलिस गांव जंगिराना लेकर गई थी. जहाँ से पुलिस को अहम सबूत मिले हैं. दोनों आरोपियों को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा. लेकिन एक बात तो साफ हो गई है कि हनीप्रीत को जिन लोगों ने फरारी के दौरान सहयोग किया,उनकी शामत आना शरू हो गई है. अब देखना यह है कि अदालत इन आरोपियों के खिलाफ क्या निर्णय देती है.
यह भी देखें
हनीप्रीत ने जेल में बाबा से मिलने की रट लगाई
डेरा समर्थकों को उकसाना चाहती थी हनीप्रीत