बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर अनिरुद्ध चौधरी जो के अपनी फिल्मो के सफलता के लिए जाने जाते है. उनकी फिल्म पिंक जिसको अभी हाल ही में राजधानी दिल्ली में हुए 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सम्मानित भी किया गया है. तथा अपनी फिल्म की इस सफलता का श्रेय फिल्म 'पिंक' के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को दिया है.
जी हाँ, 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अनिरुद्ध की पिंक फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया है. अपने बयान में अनिरुद्ध ने कहा कि, "अमिताभ बच्चन के कारण ही फिल्म व्यापक स्तर पर और काफी लोगों तक पहुंची." अपनी इस फिल्म में बिग बी ने एक वकील की भूमिका निभाई है.
उनकी यह फिल्म 'सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म' है इसी कारण से फिल्म को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसमें महिलाओं के अधिकार और सम्मान की बात उठाई गई है. अमिताभ ने भी फिल्म 'पिंक' की पूरी टीम की प्रशंसा की और कहा फिल्म प्यार और विश्वास के आधार पर बनाई गई थी.