देहरादून: जिले के टांगा गांव में मलबे में दबी लाशो की तलाश के लिए डाग स्क्वायड की सहायता ली जाएगी. देहरादून से एक डाग स्क्वायड दल पिथौरागढ़ से बंगापानी के लिए सुबह 6.30 बजे रवाना हो गया है. वही लापता 11 लोगों में से 07 लाश मिल चुकी हैं. बचे 4 शवों की तलाश निरंतर जारी है. शहर के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय आज दोपहर में एक बजे टांगा गांव पहुंचकर आपदा प्रभावित लोगो से भेंट करेंगे. और राहत कार्यों का जायजा भी लिया जाएगा.
साथ ही आसमानी आफत से श्मशान बने टांगा गांव में संचार की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में 19 जुलाई की रात घटना की जानकारी देने के लिए ग्रामीणों को ढाई बजे रात गांव के ठीक ऊपर स्थित 800 मीटर की ऊंची पहाड़ी पर चढ़ना पड़ा था. तब कहीं जाकर उन्होंने विधायक को घटना की सुचना दी. मुनस्यारी विकासखंड के दुर्गम और दुरुह ग्रामीण इलाको में आज भी संचार सुविधा उपलब्ध नहीं है.
वही यहां के रहवासी को आज भी परिजनों की कुशल क्षेम पूछने के लिए या तो तहसील हेडक्वार्टर्स की दौड़ लगाते हैं. या फिर ऊंची पहाड़ियों में चढ़कर फोन का सिग्नल तलाशने का प्रयास करते हैं. आपदा काल में संचार की सुविधा उपलब्ध नहीं होना, बहुत अधिक अखरता है. और टांगा गांव में भी ऐसा ही हुआ. रविवार रात जब टांगा गांव में वर्षा के साथ आसमानी आफत बरसी तो घरों के साथ मार्ग भी बह गए. अब सुरक्षाबलो द्वारा पुनः सब ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.
13 लाख पहुंचने वाला है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले रिकार्ड संक्रमित
राहुल का पीएम पर प्रहार, कहा- सिर्फ अपनी इमेज बिल्डिंग में लगे हैं मोदी
कारगिल विजय दिवस : भारत के 'बहादुर' से डरता था पाक, कहता था 'चुड़ैल'