जानिए पीयूष गोयल ने किसे दिया एक दिन के रेलमंत्री बनने का ऑफर

जानिए पीयूष गोयल ने किसे दिया एक दिन के रेलमंत्री बनने का ऑफर
Share:

देश के मौजूदा रेल मंत्री ने हाल ही में एक पत्रकार को कुछ ऐसा कह दिया कि वो चर्चा का विषय बन गया. दरअसल रेल की लेट लतीफ़ को लेकर पीयूष गोयल के पास एक पत्रकार कुछ सुझाव लेकर गया था जिसके बाद नायक मूवी से प्रेरित पीयूष गोयल ने पत्रकार को एक दिन का रेल मंत्री बनने का ऑफर दे डाला. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि फिल्म नायक की तरह एक दिन आप मेरी जगह लो और खुद नियम-कायदों को लागू करो. गोयल ने बाकायदा रेल बोर्ड चेयरमैन को इस तरह का एक मॉक इवेंट भी आयोजित करने को कहा, ताकि हर किसी का मनोरंजन हो सके. इस दौरान गोयल ने कहा, "अभी रेलवे का फोकस सुरक्षा पर है. हर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं. अधिक से अधिक कोचों में कैमरे लगाने की कोशिश है.' ट्रेन देरी से पहुंचने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़े काम का बैकलॉग विरासत में मिला है. उसे पूरा करने के चलते ट्रेन परिचालन में देरी हो रही है.

रेलवे सुरक्षा कोष से ट्रैक की मरम्मत तेजी से जारी है. ट्रेनों का समय और सिग्नल व्यवस्था सुधारने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि 18 साल में ट्रेनों की संख्या लगभग दोगुना हुई है, लेकिन इस दौरान मूलभूत ढांचों की मरम्मत एवं रखरखाव नहीं हुई. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीयूष गोयल ने भविष्य में होने वाले फायदों के बारे में बात की. 

एलजी के बंगले पर केजरीवाल का धरना जारी

मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री का मुस्लिम विरोधी बयान से बवाल

अब तक की बड़ी सुर्खियां

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -