मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों में रेल्वे दुर्घटना कई लोगों की मौत होती है और कई लोग घायल होते हैं। रेल्वे की बढ़ती दुर्घटना पर ख्यात अभिनेता पीयूष मिश्रा ने चिंता जाहिर की है। पीयूष मिश्रा का मानना है कि रेल्वे की तरफ से लोगों में रेलवे के रखरखाव, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा के लिए जागरूक अभियान चलाना चाहिए।
दरअसल, बहुमुखी प्रतिभा के धनी पीयूष की एक डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘कृपया ध्यान दें’ आई है। इस फिल्म में पीयूष ने रेल्वे सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। इस फिल्म का निर्माण डिजिटल मीडिया कंपनी ‘कल्चर मशीन’ के डिजिटल चैनल बीइंग इंडियन ने किया है।
इस डाक्यूमेंट्री में रेल्वे पीड़ित लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें रेल्वे दुर्घटना का शिकार होना पड़ा है। पीयूष मिश्रा का कहना है कि मुंबई में ज्यादतर लोग रेल्वे में सफर करते है। इसके चलते दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है ऐसे में रेल्वे को लोगों में जागरूकता लाने की बेहद जरूरत है।
इस तरह की खबरों के लिए नीचे क्लीक करे...
...तो तीसरी 'दुल्हनिया' भी लाएंगे करण !
'दबंग-3' के लिए इस मोहतरमा का नाम झिलमिला रहा...