नई दिल्ली: पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय ऑउटलेट सियासी प्रोपेगेंडा के टूल बनते नज़र आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है पिज्जा हट का, जिसने ‘Hyundai’, ‘Kia’, KFC के बाद भारत विरोधी पाकिस्तानी नैरेटिव को आगे बढ़ाने का काम किया है। अभी Hyundai, ‘Kia’, KFC मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पिज्जा हट के ‘कश्मीर की आजादी के समर्थन’ का पोस्ट सामने आने बाद विरोध प्रदर्शन आरंभ हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर इस इंटरनेशनल ऑउटलेट पर भड़के हुए हैं, जो पाकिस्तान में भारत विरोधी एजेंडा चला रहा है।
Now, official page of Pizza Hut in Pakistan posted about the freedom of Kashmir on Instagram.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) February 7, 2022
Link: https://t.co/bB4XECFlID pic.twitter.com/4dWZqM8Zpj
पिज्जा हट पाकिस्तान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर हम सभी कश्मीरी भाई-बहनों की आज़ादी के लिए साथ खड़े हैं।' ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स भी इन कंपनियों के मुखर विरोध में उतर आए हैं। एक ट्वीटर यूजर गुज्जु गिरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कंपनियों से व्यापार करने की अपेक्षा की जाती है, न की राजनीति में उलझने की। किन्तु, यदि वे ऐसा करते हैं, तो अब वक़्त आ गया है कि नागरिक भी उन्हें उनका स्थान दिखाएँ।'
After @HyundaiIndia & @KiaInd its time to say Good bye to @KFC_India pic.twitter.com/FIi6tV5gJM
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 7, 2022
वहीं, KFC ने भी आज भारत विरोधी पोस्ट किया है। अपने पाकिस्तानी फेसबुक पेज से 5 फरवरी कश्मीर डे पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसपर लिखा था कि, 'कश्मीर कश्मीरियों का है!' साथ ही पाकिस्तान से KFC ने कश्मीरियों को सम्बोधित करते हुए लिखा कि, 'आपने हमारे इस विचार को कभी नहीं छोड़ा और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले साल आपके लिए शांति लाए!' बता दें कि यह पहली बार नहीं गत वर्ष भी KFC ने ऐसे ही भारत विरोधी प्रोपोगैंडा चलाया था। तब KFC ने अपने पोस्टर पर लिखा था कि, 'कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर हम आपके साथ खड़े हैं, आपको यह एहसास दिलाने के लिए आज़ादी आपका अधिकार है।'
कश्मीर पर ‘Hyundai’ का विवादित ट्वीट, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottHyundai
‘Hyundai’ के बाद अब ‘Kia’ मोटर्स ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कश्मीर को लेकर कही ये बात
भारत सरकार क्यों नहीं मान रही Tesla की मांग ? पूरा विपक्ष कर रहा एलन मस्क का समर्थन