हैदराबादः प्रो कबड्डी लीग के 18वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को करारी शिकस्त दी। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने कप्तान दीपक हूडा के शानदार प्रदर्शन के दम पर हरियाणा स्टीलर्स को 37-21 से धूल चटा दी। जयपुर के कप्तान दीपक हूडा ने इस मैच में सुपर 10 लगाते हुए 14 अंक प्राप्त किए। डिफेंस में संदीप ढुल ने 6 अंक हासिल किए।
जयपुर की इस लीग में ये लगातार तीसरी जीत है जिसकेे बदौलत वह 15 अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है। वहीं हरियाणा की लगातार यह दूसरी हार है जिससे वह फिसलकर 5 अंकों के साथ नौवें नंबर पर आए हैं। पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 13-8 से बढ़त बना ली थी. जयपुर ने पहले हाफ में रेडिंग और डिफेंस दोनों ही में 6-6 अंक हासिल किए, तो एक अंक उन्हें एक्सट्रा मिला।
दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंस में 5, तो रेड में 3 अंक हासिल किए. जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हूडा और संदीप ढुल ने टीम को लीड लेने में अहम भूमिका निभाई। पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 13-8 से लीड बना ली थी। जयपुर ने पहले हाफ में रेडिंग और डिफेंस दोनों ही में 6-6 अंक प्राप्त किए, तो एक अंक उन्हें अतिरिक्त मिला। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंस में 5, तो रेड में 3 अंक प्राप्त किए। जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हूडा और संदीप ढुल ने टीम को बढ़त लेने में मुख्य भूमिका निभाई।
दूसरे हाफ का आगाज भी जयपुर ने जोरदार की और पहले मिनट में ही हरियाणा को ऑलआउट करके मैच में अपनी लीड को और मजबूत किया। हरियाणा की टीम मैच में वापसी ही नहीं कर पाई, उनके डिफेंडर सुनील ने जरूर हाई 5 लगाया, परंतू फिर भी वो टीम के काम नहीं आ पाया। दूसरी तरफ दीपक हूडा ने दूसरे हाफ में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और सुपर 10 पूरा किया, तो संदीप ढुल ने भी सीजन का दूसरा हाई 5 कम्पलीट किया।
मैच के 37वें मिनट में जयुपर ने हरियाणा को ऑलआउट करके उनकी मैच में वापसी की सभी उम्मीदों को समाप्त कर दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मैच 3 अगस्त को पटना पाइरेट्स के विरूध्द पटना में होगा, तो हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच 4 अगस्त को तमिल थलाइवाज के विरूध्द पटना में ही होगा।
PKL 2019 : बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन को दी करारी शिकस्त
PKL 2019 : पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को हराया
Pro Kabaddi लीग में लगातार जीतते हुए यह टीम शीर्ष रैंक पर पहुंची